उन्नाव गैंगरेप पीड़िता और वकील की हालत में सुधार नहीं, अभी भी वेंटीलेटर पर

लखनऊ : रायबरेली सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता और उनके वकील की हालत में कुछ खास सुधार नहीं है. दोनों अभी भी होश में नहीं हैं. पीड़िता अभी भी वेंटीलेटर पर है, जबकि उसके वकील को बुधवार को भी कुछ देर के लिए वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 7:11 PM

लखनऊ : रायबरेली सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता और उनके वकील की हालत में कुछ खास सुधार नहीं है. दोनों अभी भी होश में नहीं हैं. पीड़िता अभी भी वेंटीलेटर पर है, जबकि उसके वकील को बुधवार को भी कुछ देर के लिए वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया.

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ संदीप तिवारी ने बुधवार को बताया, पीड़िता के शरीर में कई जगह हड्डियां टूटी हैं, साथ ही सीने में भी चोट है. बुधवार को पीड़िता की हालत में बहुत थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन अभी इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता. पीड़िता को अभी तक होश नहीं आया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मंगलवारको सीटी स्कैन कराया गया था, लेकिन सिर में कोई चोट फिलहाल नजर नहीं आयी थी. लेकिन इसके बावजूद सिर में जख्म से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि बहुत सी सिर की चोटें सीटी स्कैन में नजर नहीं आतीं. पीड़िता की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे से उसकी निगरानी कर रही है. अभी भी वह वेंटीलेटर पर है.

तिवारी ने बताया कि घायल वकील को बुधवार को दिन में कुछ देर के लिए वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया था, इस दौरान उनकी तबीयत स्थिर रही. बाद में फिर उन्हें वेंटीलेटर पर कर दिया गया. उनसे जब पूछा गया कि क्या इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों से विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाने की कोई योजना है, तो उन्होंने कहा कि केजीएमयू के पास विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी नहीं है. लेकिन, अगर जरूरत पड़ी तो हम शहर के दूसरे अस्पतालों संजय गांधी पीजीआई और लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों को भी बुला सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version