राज्यसभा में सपा को दूसरा झटका, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली/लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर ने शुक्रवार को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले 16 जुलाई को सपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने भी उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. सूत्रों के अनुसार नागर ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 8:28 PM

नयी दिल्ली/लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर ने शुक्रवार को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले 16 जुलाई को सपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने भी उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

सूत्रों के अनुसार नागर ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. सभापति कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने नागर द्वारा त्यागपत्र दिये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस बारे में नायडू की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी.। हाल के दिनों में सपा के यह दूसरे नेता हैं जिन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. 16 जुलाई को सपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने भी उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे नागर का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था.

गौरतलब है कि नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं. नीरज हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसे लेकर नीरज अपनी पार्टी से नाराज चल रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद नीरज बलिया से पहली बार चुनावलड़े थे आैर भारी मतों से जीते थे. उस उपचुनाव में नीरज ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी. साल 2009 के आम चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version