Loading election data...

आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, विश्वविद्यालय के लिए जमीन हथियाने को लेकर 27 प्राथमिकियां दर्ज

रामपुर (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकसभा सांसद आजम खान के खिलाफ पिछले एक महीने में करीब 27 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी मामले रामपुर में उनके विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हैं. अखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 11:04 AM

रामपुर (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकसभा सांसद आजम खान के खिलाफ पिछले एक महीने में करीब 27 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी मामले रामपुर में उनके विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हैं.

अखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे खान मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति हैं. इसकी स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी. रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा, ‘11 जुलाई से करीब दो दर्जन किसान विश्वविद्यालय के लिए उनकी जमीन का अतिक्रमण किये जाने के आरोप के साथ पुलिस के पास आ चुके हैं. हमने इन मामलों में 27 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और जांच जारी है.’

उन्होंने बताया कि ये मामले भारतीय दंड संहिता के 323 (जान बूझकर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 447 (आपराधिक अतिक्रमण), 389 (वसूली के लिए किसी व्यक्ति को आरोपी बनाये जाने का डर दिखाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किये गये हैं.

शर्मा ने कहा, ‘कुछ किसानों ने एक बीघा, दो बीघा और कुछ ने और अधिक बीघा जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. अब तक 0.349 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण की शिकायत दर्ज हुई है और जरूरी कार्रवाई की गयी है.’ अधिकारी ने कहा, ‘इन मामलों में अर्थदंड के अलावा गिरफ्तारी और कैद की सजा हो सकती है.’

9,000 किताबें चोरी करने का भी आरोप

जमीन पर कब्जा करने के अलावा रामपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ 16 जून को एक आपराधिक मामला दर्ज किया था. यह मामला 250 साल पुराने रामपुर के ओरियंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य की शिकायत पर दर्ज किया गया कि वहां से करीब 9,000 किताबें चोरी कर उन्हें जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में रख लिया गया.

Next Article

Exit mobile version