13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा का विशेष सत्र जारी, पार्टी लाइन तोड़ चर्चा में शामिल हुईं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी के साथ रैलियों में दिखने से चर्चा में आईं रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाये गये उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया. हालांकि उनकी पार्टी ने इस सत्र का बहिष्कार किया है. उन्होंने बुधवार से शुरू […]

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी के साथ रैलियों में दिखने से चर्चा में आईं रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाये गये उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया. हालांकि उनकी पार्टी ने इस सत्र का बहिष्कार किया है. उन्होंने बुधवार से शुरू हुए 36 घंटे चलने वाले विशेष सत्र में हिस्सा लिया और अपनी बात भी रखी.

बता दें कि यूपी सरकार ने इस विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा परिभाषित 17विकास लक्ष्यों पर चर्चा के लिए किया था

विपक्षी पार्टियों ने किया विशेष सत्र का बहिष्कार

विपक्षी पार्टियों समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस, एसबीएसजे ने इस सत्र का विरोध किया है और उनका दावा है कि राज्य सरकार सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए ऐसा कर रही है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने इसकी घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि पार्टी आलाकमान ने इस विशेष सत्र के बहिष्कार का फैसला किया था.

अदिति सिंह ने अपने फैसले का बचाव किया

जब अदिति से विपक्षी पार्टी के बहिष्कार के बाद भी सदन में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर आपने मेरा भाषण सुना होगा तो मैंने सिर्फ विकास और सतत विकास लक्ष्य के बारे में चर्चा की. मैं अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए राजनीति करती हूं. मुझे जो सही लगता है, मैं करती हूं.’ उन्होंने कहा कि वह सदन में आईं और चर्चा में हिस्सा लिया क्योंकि उन्हें ऐसा करना सही लगा.

अदिति सिंह ने कहा कि हमने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई. बापू ने ग्राम स्वराज का नारा दिया था लेकिन सबको पता है कि वर्तमान में पंचायती राज व्यवस्था की हालत है. उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया.

‘पार्टी जो भी निर्णय लेगी वो स्वीकार होगा’

जब उनसे पार्टी लाइन का उल्लंघन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी लाइन से ऊपर उठी और विकास पर बात करने की कोशिश की और यही मेरी पहली और शीर्ष प्राथमिकता है.’ सिंह से जब पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह पार्टी का निर्णय होगा और पार्टी जो भी निर्णय लेगी मैं उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हूं.’

जानिए कौन हैं रायबरेली से सांसद अदिति

उल्लेखनीय है कि अदिति सिंह दिवंगत कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अखिलेश सिंह रायबरेली से पांच बार विधायक रहे. उनके निधन के बाद अदिति सिंह ने यहां से विधानसभा चुनाव लड़ा और 90 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. दिल्ली, मसूरी और फिर अमेरिका से पढ़ाई करने के बाद अदिति सिंह ने कॉरपोरेट सेक्टर में नौकरी की. साल 2017 में उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया. माना जाता है कि अदिति सिंह प्रियंका वाड्रा की करीबी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें