profilePicture

कुत्ते के शौच को लेकर हुए विवाद में लोजपा नेता के पुत्र की पीट पीटकर हत्या

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुत्ते के शौच को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को एक लोजपा नेता के पुत्र की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में मृतक के माता- पिता सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 9:49 PM
an image

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुत्ते के शौच को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को एक लोजपा नेता के पुत्र की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में मृतक के माता- पिता सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं.

एस पी सिटी भटनागर ने बताया कि थाना जनकपुरी के तहत दामोदरपुरी में गुरुवार शाम कुत्ते के शौच को लेकर दो पडोसियों में कहासुनी हुई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गयी. इस घटना में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी.

भटनागर ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव हरिओम पासवान के पुत्र दीपक की पडोस में रहने वाले शुभम के साथ कुत्ते के शौच को लेकर कहासुनी हुई जो इतनी बढ़ गई कि शुभम ने अपने साथियों के साथ दीपक की लाठी डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी. दीपक के माता और पिता ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर भी हमला किया.

दम्पति को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है. भटनागर ने बताया कि हमलावर शुभम अपने परिवार के साथ फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुंचे. इस घटना में मृतक के परिवार के तीन सदस्य घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version