नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्टेशन के निकट रविवार को लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उत्तरी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
उन्होंने कहा कि कटघर और मुरादाबाद स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन की पांचवी और आठवीं बोगी पटरी से उतर गयी. कुमार ने कहा कि पहली प्राथमिकता…यात्रियों की सुरक्षा है…यात्रियों को ट्रेन के सामने वाले हिस्से में भेजकर उसे मुरादाबाद ले जाया जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.