18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा उपचुनाव : सपा ने भाजपा-बसपा से छीनी एक-एक सीट, रामपुर पर कब्जा बरकरार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सबसे बड़ा लाभ सपा को हुआ, जिसने एक-एक सीट भाजपा और बसपा से छीनी, जबकि रामपुर सीट पर कब्जा बरकरार रखा. कुल 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार शाम तक आ गये. सत्ताधारी भाजपा ने सात और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सबसे बड़ा लाभ सपा को हुआ, जिसने एक-एक सीट भाजपा और बसपा से छीनी, जबकि रामपुर सीट पर कब्जा बरकरार रखा. कुल 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार शाम तक आ गये. सत्ताधारी भाजपा ने सात और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती.

सपा ने जैदपुर सीट भाजपा से छीनी, तो जलालपुर सीट बसपा से छीनकर अपने खाते में डाली. रामपुर सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रहा. भाजपा ने बलहा, गंगोह, मानिकपुर, घोसी, इगलास, लखनऊ कैंट और गोविंदनगर सीटों पर जीत हासिल की, जबकि अपना दल ने प्रतापगढ़ सीट जीती. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि उपचुनाव में मोदी फैक्टर का अभाव रहा, जिसने भाजपा की संभावनाओं पर असर डाला, हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर प्रचार किया और भाजपा सभी 11 सीटों पर जीत का दावा कर रही थी. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सपा प्रत्याशियों की विजय पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र बचाने के लिए मिला जनादेश है. यह भाजपा की गलत एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की नाराजगी है.

रामपुर सीट पर सपा सांसद आजम खां की पत्नी और सपा प्रत्याशी तंजीन फातिमा ने भाजपा के भारत भूषण को 7700 से अधिक वोट से हरा दिया. इगलास सीट पर भाजपा के राजकुमार सहयोगी ने बसपा के अभय कुमार को लगभग 26 हजार मतों से पराजित किया. गोविंदनगर में भाजपा के सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर को 21 हजार से अधिक मतों से हराया. सबसे पहला परिणाम जैदपुर का आया. इस सीट पर सपा के गौरव कुमार ने भाजपा के अंबरीश को 4165 मतों से हराया. यह सीट सपा ने भाजपा से छीनी है. बलहा (सुरक्षित) सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार है. यहां भाजपा की सरोज सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की किरण भारती को 46 हजार 487 मतों से हराया. घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल करते हुए इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा.

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक, भाजपा के विजय कुमार राजभर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 1773 मतों से हराया. जलालपुर विधानसभा सीट सपा ने बसपा से छीन ली है. सपा प्रत्याशी सुभाष राय ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा की छाया वर्मा को 790 मतों के नजदीकी अंतर से पराजित करके बसपा से यह सीट छीन ली. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट बसपा ने जीती थी. अपना दल प्रत्याशी राजकुमार पाल प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव जीत गये हैं. पाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के बृजेश वर्मा को 29 हजार 714 मतों से हराया. भाजपा की सहयोगी अपना दल ने अपनी यह सीट बरकरार रखी है.

भाजपा ने लखनऊ कैंट सीट बरकरार रखी है. पार्टी प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी को पराजित किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तिवारी को 56 हजार 684 मत मिले, जबकि सपा के चतुर्वेदी को 21 हजार 261 मत हासिल हुए. कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह को 19 हजार 445 और बसपा के अरुण द्विवेदी को 10 हजार 709 मत मिले. लखनऊ कैंट सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी चुनाव जीती थीं. रीता के इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लखनऊ कैंट सीट रिक्त हो गयी थी. कांग्रेस गंगोह में पहले बढ़त बनाये हुए थी, लेकिन अंतिम दौर की मतगणना में भाजपा आगे हो गयी. गंगोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने ज्यादातर राउंड तक पीछे रहने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया.

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि गंगोह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कीरत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार नोमान मसूद को 5362 मतों से हरा दिया है. भाजपा प्रत्याशी को 68 हजार 237 मत, जबकि मसूद को 62 हजार 875 वोट मिले. सपा के चौधरी इंद्रसेन को 57 हजार 352 तथा बसपा के चौधरी इरशाद को 32 हजार 269 मत हासिल हुए. कांग्रेस ने लगातार बढ़त बनाये रहे अपने प्रत्याशी के ऐन मौके पर हारने का विरोध किया है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव आयोग से मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की है. प्रियंका ने कहा कि भाजपा इतने अहंकार में है कि गंगोह से हमारे जीतते हुए प्रत्याशी को मतगणना स्थल से निकालकर उसके मंत्री ने जनता का निर्णय बदलवा दिया. जिलाधिकारी को पांच- पांच बार फोन करके गड़बड़ी करायी गयी. यह लोकतंत्र का सरासर अपमान है. उन्होंने ‘ट्वीट’ कर कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ सख्ती से लड़ेगी. निर्वाचन आयोग से मांग है कि वह इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराये.

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. योगी ने कहा, इस जीत को सभी चुने गये जन प्रतिनिधि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ के माध्यम से सबका विश्वास में बदलेंगे. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि जीते हुए सभी प्रत्याशी जन आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे तथा प्रदेश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. जिन 11 सीटों पर सोमवार को उपचुनाव हुए, उनमें से आठ पर भाजपा का और एक पर उसकी सहयोगी अपना दल का कब्जा था. दो सीटों पर सपा और बसपा का कब्जा था. मई के लोकसभा चुनावों में विधायकों के जीतने के बाद अधिकांश सीटों पर उपचुनाव कराने पड़े. घोसी विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें