23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में कड़ी की गयी सुरक्षा, केंद्र ने भेजे 4000 जवान, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा- जो भी फैसला आये, करें सम्मान

नकवी के घर जुटे आरएसएस नेता व मुस्लिम धर्मगुरु नयी दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर मंगलवार को बैठक हुई. मुस्लिम धर्मगुरु और आरएसएस के नेता भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जावेद ने कहा […]

नकवी के घर जुटे आरएसएस नेता व मुस्लिम धर्मगुरु
नयी दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर मंगलवार को बैठक हुई. मुस्लिम धर्मगुरु और आरएसएस के नेता भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जावेद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला सुनायेगा हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए.
हम सभी से अपील करेंगे कि शांति बनाये रखें. अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीं परिषद के अध्यक्ष सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हर कोई इस बात पर एकमत था कि सभी धर्मों के लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. हम सभी दरगाहों को दिशा-निर्देश देंगे कि वे लोगों से अपील करें कि अफवाहों और झूठी खबरों पर विश्वास न करें. इस बैठक में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली भी उपस्थित थे.
यूपी में सुरक्षा कड़ी की गयी केंद्र ने भेजे चार हजार जवान
लखनऊ : केंद्र सरकार ने अयोध्या भूमि विवाद पर आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए करीब चार हजार जवानों को यूपी भेजा है. केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल के ये जवान 18 नवंबर तक राज्य में रहेंगे. बता दें कि पूरे राज्य में धारा 144 लागू है. धार्मिक संगठन और नेता लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं. भाजपा ने भी अपने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel