उन्नाव में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, जमीन का उचित मुआवजा नहीं देने का लगाया आरोप
लखनऊ: यूपी के उन्नाव जिले में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. तकरीबन तीन सौ की संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान किसानों ने वहां खड़ी जेसीबी सहित अन्य वाहनों में तोड़-फोड़ की और कथित तौर पर कुछ अधिकारियों को बंधक भी बनाया. निर्माणाधीन है ट्रांस सिटी परियोजना जानकारी के मुताबिक […]
लखनऊ: यूपी के उन्नाव जिले में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. तकरीबन तीन सौ की संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान किसानों ने वहां खड़ी जेसीबी सहित अन्य वाहनों में तोड़-फोड़ की और कथित तौर पर कुछ अधिकारियों को बंधक भी बनाया.
निर्माणाधीन है ट्रांस सिटी परियोजना
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की तरफ से ट्रांस गंगा सिटी परियोजना पर काम चल रहा है. परियोजना अभी निर्माणाधीन है. इसके लिए निगम ने किसानों का जमीन अधिग्रहण किया था. अब किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिला. इसलिए आज सुबह से ही तीन सौ से भी अधिक की संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया. बाद में पीएसी की 13 गाड़ियां भेजी गयीं तब जाकर प्रदर्शनकारियों को काबू किया जा सका.
Unnao: Farmers stage a protest alleging that they have not been properly compensated for their lands that were acquired for Trans Ganga City project of Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation. pic.twitter.com/A8jSWNaJ3u
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 16, 2019
प्रदर्शनकारियों पर बोले डीएम
इस विषय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि ट्रांस गंगा सिटी एक निर्माणाधीन परियोजना है. किसानों को उनकी अधिगृहित जमीन का उचित मुआवजा दे दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का कुछ गुट अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए अन्य किसानों को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं का समाधान पहले ही किया जा चुका है.
Devendra Kumar Pandey,District Magistrate of Unnao: Trans-Ganga City is an under construction project, farmers have been compensated. There is faction of farmers who are misleading others for their selfish motives,despite the fact that their grievances have already been resolved. https://t.co/NfUze40sjA pic.twitter.com/FPnDmV3XIs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 16, 2019
डीएम कर रहे किसानों से वार्ता
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के चीफ इंजीनियर संदीप चंद्र का कहना है कि शुक्रवार को डीएम से बैठक के बाद शनिवार से निर्माण कार्य शुरू होना था. उन्होंने कहा कि इसके लिए मजदूरों को लाया गया है, लेकिन किसानों के आंदोलन के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. फिलहाल प्रदर्शनकारियों को काबू में कर लिया गया है और डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय किसानों से वार्ता कर रहे हैं.