11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ और मऊ तक पहुंची हिंसा की आंच, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन फूंके

अलीगढ़/लखनऊ/मऊ(उप्र) : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में रविवार रात पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प की आंच सोमवार को अलीगढ़ शहर के साथ-साथ राजधानी लखनऊ और मऊ तक पहुंच गयी. अलीगढ़ में छात्र-पुलिस संघर्ष के मामले में कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया […]

अलीगढ़/लखनऊ/मऊ(उप्र) : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में रविवार रात पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प की आंच सोमवार को अलीगढ़ शहर के साथ-साथ राजधानी लखनऊ और मऊ तक पहुंच गयी.

अलीगढ़ में छात्र-पुलिस संघर्ष के मामले में कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने घटना की न्यायिक जांच कराने और रविवार रात विश्वविद्यालय के विभिन्न हिस्सों से हिरासत में लिये गये छात्रों की रिहाई की मांग की है. उधर, मऊ के दक्षिण टोला में प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन और आगजनी की. हालांकि पुलिस ने हालात संभाल लिया. अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि एएमयू हिंसा में कुल 56 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से 21 को गिरफ्तार किया गया है. आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने बताया कि एएमयू प्रशासन के आदेश पर छात्रावास खाली कर जा रहे छात्रों को उनके गंतव्यों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए 40 बसों का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा देश के पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों में जाने वाली लंबी दूरी की सभी रेलगाड़ियों को अलीगढ़ में रुकने का आदेश दिया गया है ताकि छात्रावास खाली कर रहे छात्र अपने घर रवाना हो सकें.

एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिला के जिम्मेदार अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं ताकि पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये छात्रों का हाल-पता मिल सके. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छात्रों और उनके परिजन की तमाम आशंकाएं जल्द समाप्त होंगी. इस बीच, राज्य के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अलीगढ़, सहारनपुर और मेरठ में इंटरनेट सेवाएं एहतियातन बंद कर दी गयी हैं. उधर, मऊ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जा हाजीपुरा चौक पर प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन समेत कई गाड़ियां भी फूंक दी हैं. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हालात को काबू में कर लिया.

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. इस बीच, एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव प्रोफेसर नजमुल इस्लाम ने रविवार रात विश्वविद्यालय परिसर में हुई हिंसा के मामले की समयबद्ध न्यायिक जांच की मांग की है. एसोसिएशन ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर विश्वविद्यालय के विभिन्न हिस्सों से हिरासत में लिये गये छात्रों को फौरन रिहा करने की मांग की. एएमयू कर्मचारी संगठन ने भी एक प्रस्ताव पारित कर यही मांग की. एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा कि करीब 40 प्रतिशत छात्र छात्रावास खाली कर जा चुके हैं.

इस बीच, शहर मुफ्ती मौलाना खालिद हमीद ने सभी नागरिकों से शांति की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि वह एएमयू के छात्रों की गिरफ्तारी अथवा उनके लापता होने के मुद्दे को प्रशासन के सामने उठायेंगे. शहर के विभिन्न हिस्सों से भी प्रदर्शन की खबरें मिली हैं. इनमें शाहजमाल और जमालपुर इलाके भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. शहर के विभिन्न हिस्सों में तनावपूर्ण शांति व्याप्त है। मालूम हो कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में जारी प्रदर्शनों के बीच एएमयू में भी रविवार देर रात बड़ी संख्या में छात्र और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गये. इस दौरान पथराव और लाठीचार्ज में 20 पुलिसकर्मियों तथा एएमयू सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 70 लोग जख्मी हो गये. घायलों में अलीगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक परमिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक भी शामिल हैं. घटना के बाद एएमयू को पांच जनवरी तक बंद कर दिया गया. जिले के सभी स्कूल और कॉलेज भी एहतियातन बंद कर दिये गये हैं.

इस बीच, जामिया में हुई हिंसा की आंच सोमवार को लखनऊ तक भी पहुंच गयी. लखनऊ स्थित नदवतुल उलमा (नदवा काॅलेज) और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया. हालात के मद्देनजर दोनों संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है. नदवा के प्रवक्ता फैजान नगरामी के मुताबिक, जामिया के एक छात्र की पुलिस कार्रवाई में मौत की अफवाह से नाराज छात्रों ने रविवार रात परिसर में हंगामा किया था. उस वक्त पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. सुबह छात्रों ने फिर नदवा परिसर में नारेबाजी की. छात्र जबरन गेट खुलवाकर बाहर आ गये और सड़क पर प्रदर्शन किया. गेट के सामने लेट गये कुछ छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हालात संभलने के बाद पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने नदवा के उप प्रधानाचार्य अब्दुल अजीज भटकली से बातचीत की.

नदवा प्रशासन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर प्रदर्शनकारियों को चिह्नित किया जायेगा. हालात के मद्देनजर नदवा में आगामी पांच जनवरी तक छुट्टी का एलान कर दिया गया. उधर, राजधानी के गुडंबा इलाके में स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अकील अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने जामिया में पुलिस कार्रवाई के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें