‘CAA” विरोध प्रदर्शन : जुमे पर प्रशासन अलर्ट, यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट बंद
मेरठ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच ऐहतियाती कदम के तौर पर यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. मामले को लेकर भड़की हिंसा के बाद सूबे के कई संवेदनशील जिलों में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. गुरुवार शाम प्रदेश के 8 जिलों […]
मेरठ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच ऐहतियाती कदम के तौर पर यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. मामले को लेकर भड़की हिंसा के बाद सूबे के कई संवेदनशील जिलों में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. गुरुवार शाम प्रदेश के 8 जिलों में इंटरनेट बैन की खबर आयी लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या लगातार बढ़ती चली गयी. गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़ समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को प्रशासन ने बंद कर दिया है.
इन जिलों में शुक्रवार शाम तक इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि आगरा में शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में गुरुवार को शाम पांच बजे सेवा बंद कर दी गयी और शनिवार सुबह इसे बहाल किया जाएगा. बहरहाल, इन जिलों और क्षेत्र में अन्य जगहों पर पुलिस और प्रशासनिक महकमा अलर्ट है.
पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया और समुदाय के नेताओं, नागरिकों से संवाद करते हुए नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर आशंकाओं को दूर करने के लिए उनके बीच पैम्पलेट भी बांटे. आपको बता दे कि पिछले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी थी और पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गये थे.