नोएडा के एसएसपी निलंबित, 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस वैभव कृष्ण, एसएसपी नोएडा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गुरुवार को निलंबित कर दिया. सरकारी प्रवक्ता ने उक्त कार्रवाई की जानकारी दी. इसके अलावा 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. उन्हें एक महिला से चैट के वायरल वीडियो की गुजरात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 5:40 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस वैभव कृष्ण, एसएसपी नोएडा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गुरुवार को निलंबित कर दिया. सरकारी प्रवक्ता ने उक्त कार्रवाई की जानकारी दी. इसके अलावा 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

उन्हें एक महिला से चैट के वायरल वीडियो की गुजरात फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही निलंबित कर दिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पायी गयी, जिसे कृष्ण ने फर्जी बताया था. फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि वीडियो ‘एडिटेड और मार्फ्ड’ नहीं था. उल्लेखनीय है कि कृष्ण ने वायरल वीडियो के संबंध में खुद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद मेरठ के एडीजी और आईजी को जांच सौंपी गयी थी. जांच के दौरान आईजी ने वीडियो फॉरेंसिक लैब भेजा था.

कृष्ण ने संवाददाता सम्मेलन कर खुद ही जानकारी दी थी और शासन को भेजी एक गोपनीय रिपोर्ट लीक कर दी थी. प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किये जाने के कारण कृष्ण निलंबित हुए. उन्होंने बताया कि वैभव कृष्ण के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं. लखनऊ के एडीजी एसएन साबत जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

इसके अलावा योगी सरकार ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सहित 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नैथानी को एसएसपी गाजियाबाद और एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह को सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव शिवहरि मीणा को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर हिमांशु कुमार को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा नियुक्त किया गया है. एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा एसपी रामपुर, तो एसपी रामपुर अजयपाल शर्मा को एसपी पीटीएस उन्नाव बनाया गया है.

एसपी बाराबंकी आकाश तोमर को एसएसपी इटावा और एसपी गाजीपुर अरविंद चतुर्वेदी को एसपी बाराबंकी बनाया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि एसपी झांसी ओम प्रकाश सिंह को एसपी गाजीपुर, सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद मुनिराज को एसएसपी झांसी, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर गौरव भंसवाल को एसपी हाथरस और एसपी हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीणा को एसपी बांदा नियुक्त किया गया है. एसपी बांदा गणेश प्रसाद साहा अब एसपी मानवाधिकार लखनऊ होंगे, जबकि एसएसपी एटीएस लखनऊ राजीव नारायण मिश्रा सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version