26 जिलों से गुजरेगी योगी की गंगा यात्रा

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 27 जनवरी को बिजनौर से प्रस्तावित पांच दिवसीय गंगा यात्रा 26 जिलों की 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी जिसमें गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरुक बनाया जाएगा. जिलाधिकारी रमाशंकर पांडेय के अनुसार गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 2:52 PM

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 27 जनवरी को बिजनौर से प्रस्तावित पांच दिवसीय गंगा यात्रा 26 जिलों की 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी जिसमें गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरुक बनाया जाएगा.

जिलाधिकारी रमाशंकर पांडेय के अनुसार गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 27 से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय गंगा यात्रा निकाली जा रही है जो बिजनौर और बलिया से होते हुए कानपुर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का 27 जनवरी को बिजनौर का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

जिलाधिकारी के अनुसार 26 जिलों की 1038 ग्राम पंचायतों और 21 नगर निकायों से गुजरने के दौरान यह यात्रा 108 किलोमीटर जल मार्ग तथा 1162 किलोमीटर सड़क मार्ग से निकलेगी.

Next Article

Exit mobile version