पीएम मोदी पर अखिलेश ने कसा तंज : बोले – बेरोजगारों को भी कोई आसन बता देते, तो अच्छा होता
बाराबंकी/बहराइच : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सूर्य नमस्कार’ वाले बयान पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि मोदी बेरोजगार युवाओं के लिए भी कोई आसन बता देते, तो अच्छा होता. अखिलेश ने बहराइच में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते समय बाराबंकी में […]
बाराबंकी/बहराइच : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सूर्य नमस्कार’ वाले बयान पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि मोदी बेरोजगार युवाओं के लिए भी कोई आसन बता देते, तो अच्छा होता. अखिलेश ने बहराइच में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते समय बाराबंकी में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ‘सूर्य नमस्कार’ अभ्यास की आवृत्ति बढ़ाकर अपनी पीठ मजबूत करने की बात कह रहे हैं. अच्छा होता, अगर वह बेरोजगारों के लिए भी ऐसा कोई आसन बता देते.
उन्होंने कहा, ‘‘देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. प्रधानमंत्री के पास उसके बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है, तो कम से कम वह बेरोजगारों को कोई आसन ही बता दें. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘डंडे’ संबंधी टिप्पणी पर बीते गुरुवार को लोकसभा में तंज कसते हुए कहा था कि अब वह और भी ज्यादा सूर्य नमस्कार करेंगे, ताकि उनकी पीठ और मजबूत हो सके.
इसके बाद, बहराइच में मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान भी अखिलेश ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल अनुमानों से पता चलता है कि वहां की जनता ने भाजपा की जातिवादी, साम्प्रदायिकतापूर्ण और नफरत से भरी राजनीति को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास की राजनीति को तरजीह देते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान की बजाय असल मुद्दों पर वोट दिया है.
उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में जहां भी चुनाव होंगे वहां की जनता भी मुद्दों पर वोट करेगी. अब 11 फरवरी को नतीजे आयेंगे, तो भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी. अखिलेश ने कहा, ‘उनकी पार्टी सीएए, एनपीआर और एनआरसी के पूरी तरह खिलाफ है. इस मुद्दे पर उनकी पार्टी अपने रुख पर कायम है और जब भी कभी सपा को मौका मिला, तब ये कानून लागू नहीं किये जायेंगे.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अल्पसंख्यकों को डराने के लिए भाजपा सरकार पूर्व मंत्री आजम खान पर सैकड़ों मुकदमे चला रही है, ताकि लोग दहशत में आ जाएं. अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा बदले की भावना से काम करते हुए सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों तक के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है. सपा की निगाह इस पर है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. सरकार बनी, तो सूद समेत इसका जवाब दिया जायेगा. हालांकि, सपा किसी का उत्पीड़न नहीं करेगी.