बहराइच में पुलिस अधिकारी के रूप में 14 वर्षीय किशोर समझा रहा लॉकडाउन का महत्व

बहराइच / लखनऊ : बहराइच जिले में लोगों को कोरोना वायरस से निबटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अनेक प्रयोग कर रही है, जिसमें 'यमराज' के भेष में संक्रमण से लड़ने की प्रेरणा देने के साथ ही चौदह साल के किशोर द्वारा पुलिस टीम के साथ लोगों को लॉकडाउन नहीं तोड़ने की नसीहत देना शामिल है.

By Kaushal Kishor | May 2, 2020 2:35 PM
an image

बहराइच / लखनऊ : बहराइच जिले में लोगों को कोरोना वायरस से निबटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अनेक प्रयोग कर रही है, जिसमें ‘यमराज’ के भेष में संक्रमण से लड़ने की प्रेरणा देने के साथ ही चौदह साल के किशोर द्वारा पुलिस टीम के साथ लोगों को लॉकडाउन नहीं तोड़ने की नसीहत देना शामिल है.

शहर में 14 वर्षीय बालक चौकी प्रभारी के रूप में पुलिसकर्मियों के साथ हाथ में डंडा लिये लोगों को समझा रहा है, ”लॉकडाउन मत तोड़ना, गैर-जरूरी वजह से घर से नहीं निकलना. अंगौछा, रूमाल या मास्क से चेहरा ढंक कर रखना. साबुन से बार-बार हाथ धोना या सैनेटाइजर लगाना.” वह अपने अंदाज में कहता है, ”याद रखना नियमों का पालन करना है, उल्लंघन होगा, तो चौकी इंचार्ज मैं हूं, तुरंत मुकदमा लिख दूंगा. जेल भी जा सकते हो.”

बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र बताते हैं कि ”आजकल कम्युनिटी पुलिसिंग का युग है. मुझे कम्युनिटी पुलिसिंग में विश्वास भी है, जिसके चलते मैं अपनी टीम को इस तरह के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता हूं.” उन्होंने कहा, ”इसी क्रम में गत 12 अप्रैल को बौंडी थाना क्षेत्र में यमराज के भेष में लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने की प्रेरणा दी गयी थी. वहां यमराज के पात्र ने स्वयं को कोरोना वायरस का रूप बताकर लोगों को इस महामारी से सावधान रहने की सलाह दी थी.” एसपी ने कहा, ”हम आगे भी इसी तरह की मॉडरेट पुलिसिंग को बढ़ावा देकर पुलिस को जनता की दोस्त की तरह पेश करना चाहते हैं.”

भारत-नेपाल सीमा और कतर्नियाघाट सेंचुरी के जंगलों से सटे मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के 14 साल के सौम्य अग्रवाल की नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर पुलिस ने एक और अभिनव प्रयोग किया. थाना प्रभारी जेपी शुक्ला को जब इस बात का पता लगा, तो उन्होंने सौम्य के माध्यम से अनोखा प्रयोग करने की योजना बनायी और जनता के बीच जाकर उसे मिहींपुरवा का ‘चौकी प्रभारी’ घोषित किया और चौकी प्रभारी अजय तिवारी की बजाय सौम्य के साथ पुलिस टीम को भेजा. सौम्य अब लोगों को लॉकडाउन पालन, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन और बेहतर साफ-सफाई की शिक्षा दे रहा है.

चश्मदीदों के मुताबिक, बालक सौम्य अग्रवाल जब पुलिस बल के साथ लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द “दो गज दूरी, बहुत जरूरी” बोलता है, तो लोग अपने बीच का बच्चा होने और उसकी इस शैली के चलते मुस्कराते भी हैं, तो उसे गंभीरता से भी लेते हैं. थाना प्रभारी शुक्ला बताते हैं कि उनका यह प्रयोग काफी सफल रहा है और लोग पहले के मुकाबले बेहतर अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गौंड ने भी सौम्य के काम और पुलिस के प्रयोग की सराहना करते हुए कहा, “हमारी सरकार जनता की सरकार है और जनता को रुचि कर ढंग से अपनी बात पहुंचाने का तरीका अच्छा साबित हो सकता है.”

Exit mobile version