UP Election 2022: विंध्यवासिनी धाम में 146KM लंबी सड़क की सौगात, CM योगी बोले- पहले की सरकार थी संकुचित सोच की
सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में स्कूल होते थे तो टीचर नहीं. टीचर हों तो स्कूल नहीं. अस्पताल बने तो नर्स नहीं. नर्स और डॉक्टर हैं तो अस्पताल नहीं. ये पहचान बना दी थी पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को.
Janvishawas Yatra In Mirzapur: मां विंध्यवासिनी के धाम मिर्जापुर में सोमवार को 3,037 करोड़ रुपए की 146 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. यह लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों किया गया.
इस अवसर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पहले की सरकार की सोच संकुचित थी. विकास का कोई एजेंडा नहीं था, सिर्फ परिवार ही उनकी सोच में था. 2014 के बाद जो सरकार आयी उसके लिए पूरा देश ही उसका परिवार है. आजादी के बाद से सड़क ट्रांसपोर्ट के मामले में जितना कार्य 2014 तक नहीं हुआ था उससे अधिक 2014 के बाद से अब तक हो चुका है.’
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath एवं केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari मिर्जापुर में ₹3,037 करोड़ की 146KM लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए… #BJP4UP https://t.co/O1lPLjIwsi
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 20, 2021
उन्होंने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिकों के प्रति सम्मान रखता हो, उनका दर्द समझता हो, किसानों की परिस्थितियों को समझता हो, उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. आज हर किसी को नौकरी मिल रही है बिना भेदभाव से लेकिन पहले नौकरी सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित रहती थी. प्रदेश में नौकरी निकलते ही एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था.
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘आप योगी जी का साथ दें, डबल इंजन की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आने वाले पांच सालों में आठ लाख करोड़ रुपये के काम होंगे, मैं ये वचन देता हूं. आज यूपी की तस्वीर बदल रही है. यहां अच्छे स्कूल खुल रहे हैं. स्कूलों में सुविधाएं बढ़ रही हैं. मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. उद्योग लग रहे हैं. यही विकास है.’
उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में स्कूल होते थे तो टीचर नहीं. टीचर हों तो स्कूल नहीं. अस्पताल बने तो नर्स नहीं. नर्स और डॉक्टर हैं तो अस्पताल नहीं. ये पहचान बना दी थी पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को. एक वक्त था जब यूपी में गुंडा माफियाओं का राज था. हर तरफ लूटमार थी लेकिन योगी जी ने प्रदेश को एक नई दिशा और पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि मगर सब बदल रहा है.