यूपी नगर निकाय चुनाव में EVM से चुने जाएंगे 17 महापौर और 1420 पार्षद, बाकी पदों पर बैलेट पेपर से होगा मतदान
यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने आगे कहा कि प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसमें 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से कराए जाएंगे.
Lucknow : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यूपी चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी में निकाय चुनाव दो दिन होने हैं, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. इसके साथ ही 13 मई को इस चुनाव के नतीजे जारी होंगे. यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने आगे कहा कि प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसमें 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से कराए जाएंगे. वहीं नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष तथा 5327 सदस्यों और नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का बैलेट पेपर से वोटिंग होगी.
जिला मजिस्ट्रेट/ निर्वाचन अधिकारी इस तारीख को जारी कर सकेंगे सूचना
यूपी निकाय चुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत और नगरीय निकाय) द्वारा सार्वजनिक सूचना की तारीख की ही घोषणा हो गई है. जिसमें जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पहले चरण के लिए 10 अप्रैल को सूचना जारी करेंगे और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 16 अप्रैल को सूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन पत्रों की भरने और जमा करने की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक है. इसके साथ ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल है.
Also Read: UP Nagar Nikay Chunav 2023 Live: प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन अलर्ट, हटवाए होर्डिंग-बैनर
इस दिन मिलेंगे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह
वहीं निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापसी की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 20 अप्रैल है और दूसरे चरण के लिए 27 अप्रैल है. इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 21 अप्रैल को मिलेंगे और दूसरे चरण के लिए 28 अप्रैल के मिलेंगे. इस बार 17 नगर निगम, 199 नगरपालिका और 544 नगर पंचायतों में चुनाव कराया जाना है. इस चुनाव के लिए 43231827 वोटर्स हैं जिनमें से 22983728 पुरुष वोटर्स हैं और 20248099 महिला वोटर्स हैं.