12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 यूपी गर्ल्स बटालियन: एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली, मतदाता को मतदान करने के लिए किया जागरुक

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में चौथे चरण में वोटिंग होनी है. जिसको लेकर आज एनसीसी गर्ल्स कैडेटों ने जागरुकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से उन्होंने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिये लोगों को जागरुक किया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुका है. जिसके बाद 23 फरवरी को चौथे चरण में चुनाव होने है. इस चरण में लखनऊ में भी वोटिंग होना है. जिसको लेकर आज एनसीसी गर्ल्स कैडेटों ने जागरुकता रैली निकाली.

जानकारी के अनुसार 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में नवयुग डिग्री कॉलेज, आईटी डिग्री कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, दुर्गा शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज और गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के 400 एनसीसी गर्ल्स कैडेटों ने जागरुकता रैली निकाली. जागरूकता रैली के माध्यम से उन्होंने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिये लखनऊ में विभिन्न स्थानों में लोगों को जागरुक किया.

Undefined
19 यूपी गर्ल्स बटालियन: एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली, मतदाता को मतदान करने के लिए किया जागरुक 2

इस दौरान गर्ल कैडेटों ने पोस्टर, स्लोगन, रैली एवं संवाद गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लागों को जागरूक करके मतदान करने के महत्व को समझाया. कैडेटों ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका और उनके ओर से किए गए मतदान के महत्त्व के बारे में जानकारी दी. इस जागरूकता अभियान में विभिन्न स्कूल एवं कालेजों के प्रिंसिपल सहित लगभग 400 गर्ल्स कैडेटों और एनसीसी अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें