यूपी के कार्तिक ने हांग्जो एशियाई खेलों के लिए किया क्वालिफाई, सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा रिकार्ड
62वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है.
लखनऊ. ओडिशा में शुरू हुई 62वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल है.लंबी दूरी के धावक कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने गुरुवार को पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में हांग्जो एशियाई खेलों की क्वालिफिकेशन टाइम हासिल कर लिया. 62वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है. हांग्जो एशियाई खेलों के क्वालीफिकेशन समय 29:30.00 है. कार्तिक और गुलवीर दोनों ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया. कार्तिक का स्वर्ण पदक जीतने का समय 29:01.84 सेकंड था, जबकि गुलवीर 29:03.78 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
मीट रिकॉर्ड में भी सुधारसहारनपुर के रहने वाले कार्तिक कुमार ने इंटरनेशनल इवेंट के लिए क्वालीफाई करने के बाद कहा कि “मेरा अगला लक्ष्य एशियाई खेलों में पदक जीतना है.” मेरठ के रहने वाले कार्तिक और गुलवीर दोनों ने 29:06.17 सेकंड के पिछले मीट रिकॉर्ड में भी सुधार किया. यह रिकार्ड 2007 में ओलंपियन सुरेंद्र सिंह द्वारा बनाया गया था. सुरेंद्र सिंह वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर की देखरेख कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के एक अन्य धावक,अभिषेक पाल,जो प्री-रेस पसंदीदा थे,ने पेट में ऐंठन के कारण नौ लैप के साथ रेस छोड़ दी. उन्होंने कहा,”मैंने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया” इस बीच,ओलंपियन रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी को 20 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.मेरठ की लड़की ने 1:40:33.00 सेकंड के साथ राजस्थान की भावना जाट के बाद दूसरा स्थान हासिल किया.भावना जाट ने 1:37:03.00 सेकंड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. कर्नाटक की वंदना 1:41:54.00 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
Nitish And Mayawati: बिहार में बीएसपी की एंट्री, इन वोटरों पर मायावती की नजर BSP|Bihar|UP