11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में कोरोना से 20 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत के साथ ही शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढ़ कर 365 हो गयी जबकि संक्रमण के 12, 616 मामले हो गये हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत के साथ ही शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढ़ कर 365 हो गयी जबकि संक्रमण के 12, 616 मामले हो गये हैं. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के 4642 उपचाराधीन मामले हैं. अब तक 7609 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 15, 607 नमूनों की जांच की गयी. अब तक कुल 4, 19, 994 नमूनों की जांच की जा चुकी है. कुल 7897 लोगों को पृथक-वास में रख गया है . ये वो लोग हैं, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे या निषिद्ध क्षेत्रों में रह रहे हैं या फिर संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के डीएम के आदेशों की आलोचना कीनई दिल्ली/लखनऊ. दिल्ली-एनसीआर में आवागमन को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम सुहास एल वाई के उस आदेश की आलोचना की, जिसमें नोएडा के लिए होम कोरेंटिन के बदले इंस्टिट्यूशन कोरेंटिन को अनिवार्य किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राष्ट्रीय स्तर पर जारी गाइडलाइंस के विपरीत आदेश नहीं हो सकता है. इस तरह के आदेश के अव्यवस्था और अराजक स्थिति पैदा होती है.सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. अदालत ने कहा है कि यूपी सरकार बताये कि कोरेंटिन के लिए किस नियम का पालन हो रहा है? मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दिल्ली, यूपी और हरियाणा के होम सेक्रेटरी की बैठक हुई है और अभी कोई अंतरराज्यीय बैरियर नहीं है.

यूपी सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि कोरोना की जो स्थिति है उसके हिसाब से दिल्ली और यूपी के बीच लोगों की आवाजाही में दी जाने वाली छूट से स्थिति खराब होगी. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यूपी सरकार समझती है कि सिर्फ जरूरी सेवाओं को आने की छूट मिलनी चाहिए.यूपी सरकार ने कहा कि दिल्ली में अकेले 32 हजार केस कोरोना के हो चुके हैं और दिल्ली में 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. गाजियाबाद और नोएडा में मौत का आंकड़ा 40 है. दिल्ली की जनसंख्या नोएडा और गाजियाबाद से चार गुणा है और संक्रमण 40 गुणा है. सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोरोना टेस्ट पर भी अपनी चिंता जाहिर की है. कहा कि, देश में कोरोना की टेस्टिंग कम हो रही है, जो चिंताजनक है. इसे बढ़ाया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel