Lucknow News: कोरोना की तीसरी लहर की हलचल तेज होती जा रही है. अभी तक जो आंकड़े मिले हैं. उसके मुताबिक, तीसरी लहर में 21 से 30 साल के युवा वायरस की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं. इस रिपोर्ट ने स्वास्थ्य महकमों में हड़कंप मचा दिया है. यही नहीं वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले भी संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 70 फीसदी मरीज वैक्सीन की पहली या फिर दूसरी डोज ले चुके हैं. इन मरीजों में किसी भी प्रकार के कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. ये मरीज सामान्य तौर पर पांच से सात दिन में ठीक हो जा रहे हैं. दिसंबर के तीसरे सप्ताह से कोरोना वायरस का प्रकोप तेज हुआ है. 20 दिसंबर से अब तक 375 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इसमें 175 महिला और 200 पुरुष संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक 31 से 40 साल के लोग संक्रमित पाए गए थे. इस बार यह कम उम्र के लोगों को शिकार बना रहा है.
कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, कमिश्नर और जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी सभागार में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. इस बीच उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. इनमें एक यह भी है कि संक्रमित पाए जाने के बाद मरीज यदि होम आइसोलेशन में है तो उसकी निगरानी की जाएगी. यदि वह बाहर घूमता पाया गया तो संस्थागत क्वारंटीन स्थल या अस्पताल भेजा जाएगा. वहीं, लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए हैं कि राजधानी में बड़े स्तर पर जागरूकता और सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए.