Lucknow: यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुक नहीं रही है. रविवार को प्रदेश में कोविड-19 के 213 नये केस मिले हैं. नोएडा-गाजियाबाद से शुरू हुआ संक्रमण धीरे-धीरे 19 जिलों तक फैल गया है. बाराबंकी में दो मरीजों की मौत भी रिपोर्ट की गई है.
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर में 98, गाजियाबाद में 56 मरीज मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ में 10, आगरा में 15, मेरठ में 8, वाराणसी में 3, बुलंदशहर में 2, ललितपुर में 4, गोरखपुर में 2, महाराजगंज में 3, अलीगढ़ में 2, मथुरा में 2, सहारनपुर में 2, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कानपुर, बरेली, गोंडा, प्रयागराज में 1-1 केस मिला है.
रविवार को 133 मरीज संक्रमण मुक्त घोषित किये गये हैं. अब यूपी में कुल 1199 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 621 गौतमबुद्ध नगर, 246 गाजियाबाद, लखनऊ में 71, आगरा 33, मेरठ में 27 एक्टिव मरीज हैं. यूपी में अब तक 23505 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Also Read: UP Weather Report: मई में और सतायेगी गर्मी, सूर्य देवता आयेंगे पृथ्वी के और करीब, नौतपा का बन रहा योगयूपी में रविवार शाम तक 31.10 करोड़ डोज सेअधिक टीकाकरण किया जा चुका है. रविवार को 1.36 लाख डोज टीकाकारण किया गया. प्रदेश में कुल पहली डोज 17.03 करोड़ और दूसरी डोज 13.79 करोड़ लगायी जा चुकी है. कुल 26.93 लाख प्रिकॉशन डोज लगायी गयी हैं.