लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला कारागार में आज कैदियों के बीच हुई गैंगवार में गोली लगने से एक बंदी की मौत हो गयी तथा दो अन्य जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मथुरा जेल में किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुटों में संघर्ष हो गया. इस दौरान हुई गोलीबारी में कैदी अक्षय सोलंकी की मौत हो गयी, जबकि राजेश टोटा तथा राजकुमार नामक अन्य बंदी घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, हाथरस से मिली खबर के मुताबिक मथुरा जेल में हुई गोलीबारी में एक स्थानीय निवासी कैदी की मौत की अफवाह फैलने पर विरोधस्वरूप बाजार बंद कर दिये गये. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाया कि मथुरा जेल में हुए कांड में हाथरस के निवासी एक कैदी पैर में गोली लगने से सिर्फ घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.