‘जनता परिवार’ के दलों का विलय होगा, पर समय लगेगा : रामगोपाल यादव
लखनऊ : समाजवादी पार्टी(सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने बहुप्रतीक्षित ‘जनता मोर्चा’ के गठन के लिए संबंधित दलों के परस्पर विलय को ‘लगभग तय’ बताते हुए कहा है कि लंबी प्रक्रियाओं की वजह से इसमें कुछ समय लगेगा. यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में ‘जनता मोर्चा’ के गठन के लिए सपा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता […]
लखनऊ : समाजवादी पार्टी(सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने बहुप्रतीक्षित ‘जनता मोर्चा’ के गठन के लिए संबंधित दलों के परस्पर विलय को ‘लगभग तय’ बताते हुए कहा है कि लंबी प्रक्रियाओं की वजह से इसमें कुछ समय लगेगा. यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में ‘जनता मोर्चा’ के गठन के लिए सपा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, जनता दल सेक्यूलर, इंडियन नेशनल लोकदल, समाजवादी जनता पार्टी तथा बीजू जनता दल के परस्पर विलय के समय के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अक्सर ऐसा सोचा जाता है कि सबकुछ फटाफट हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होता.
उन्होंने कहा कि सभी दल सहमत हों तब भी चुनाव आयोग की इतनी औपचारिकताएं और पाबंदियां होती हैं कि उन्हें पूरा करने में समय लग जाता है.
यादव ने स्पष्ट कहा, ‘‘सभी पार्टियों का विलय होगा, यह लगभग तय है.’’ गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को रोकने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पर पिछले साल के अंत में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, जनता दल सेक्युलर, इंडियन नेशनल लोकदल, समाजवादी जनता पार्टी तथा बीजू जनता दल के नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें इन सभी पार्टियों के परस्पर विलय पर सहमति बनी थी. इसका नेतृत्व मुलायम के हाथों में देने पर भी आमराय बनी थी.