ओबामा की सुरक्षा के लिये हेलीकॉप्टर किराये पर लेगी यूपी पुलिस

लखनऊ : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगामी 27 जनवरी को ताजनगरी आगरा आने के सम्भावित कार्यक्रम के मद्देनजर उनकी सुरक्षा में मदद के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस को एक हेलीकॉप्टर किराये पर लेने के लिये अधिकृत किया है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:22 PM

लखनऊ : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगामी 27 जनवरी को ताजनगरी आगरा आने के सम्भावित कार्यक्रम के मद्देनजर उनकी सुरक्षा में मदद के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस को एक हेलीकॉप्टर किराये पर लेने के लिये अधिकृत किया है.

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार ने ओबामा की सुरक्षा में मदद के लिये पुलिस को 11 दिनों के लिये ‘पवनहंस’ हेलीकॉप्टर किराये पर लेने के लिये अधिकृत किया है.

उन्होंने बताया, जोनल पुलिस महानिरीक्षक को ओबामा की सुरक्षा के लिये मिली सूचनाओं के आधार पर हेलीकाप्टर का मार्ग तय करने के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है. गणेश ने बताया कि हेलीकॉप्टर जल्द ही उडान शुरु करेगा और इसके लिये एक ‘एयर सपोर्ट’ इकाई भी तैयार की जा रही है.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा इंतजामात की समीक्षा के लिये पुलिस महानिदेशक के स्तर पर दो दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके अलावा आगरा में तैनात करने के लिये केंद्र से 10 कम्पनी रैपिड एक्शन फोर्स तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे जिलों में तैनाती के लिये केंद्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 10 कम्पनियां मांगी गयी हैं. गणेश ने बताया कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के सहयोगियों के साथ सुरक्षा के सभी मानदंडों पर काम किया जा रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सुरक्षा कारणों से यमुना एक्सप्रेसवे को भी बंद किया जाएगा, उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है लेकिन राज्य सरकार प्रोटोकाल के हिसाब से पूरा सहयोग करेगी. गणेश ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी जिलों की पुलिस को जरुरी इंतजामात करने के निर्देश दे दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version