मुसलिम धर्मगुरु मुफ्ती मोहम्मद इलियास ने कहा, भगवान शंकर व पार्वती हमारे भी अभिभावक हैं
19 Feb, 2015 12:10 pm
विज्ञापन

फैजाबाद : जमीयत उलेमा के मुफ्ती मोहम्मद इलियास ने कहा है कि भगवान शंकर मुसिलमों के पहले पैगंबर हैं. उन्होंने कहा कि इस बात को मानने में मुसलमानों को कोई गुरेज नहीं है. मौलाना ने कहा कि हिंदुओं के देवता शंकर और पार्वती हमारे अभिभावक है. उन्होंने आरएसएस के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान पर कहा […]
विज्ञापन
फैजाबाद : जमीयत उलेमा के मुफ्ती मोहम्मद इलियास ने कहा है कि भगवान शंकर मुसिलमों के पहले पैगंबर हैं. उन्होंने कहा कि इस बात को मानने में मुसलमानों को कोई गुरेज नहीं है. मौलाना ने कहा कि हिंदुओं के देवता शंकर और पार्वती हमारे अभिभावक है.
उन्होंने आरएसएस के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान पर कहा कि मुसलिम हिंदू राष्ट्र के विरोधी नहीं हैं. मुफ्ती मोहम्मद इलियास ने कहा कि जिस तरह से चीन में रहने वाले चीनी, अमेरिका में रहने वाले अमेरिकी हैं, उसी तरह हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू है. उन्होंने कहा कि हिंदू हमारा मुल्की नाम है. उन्होंने कहा कि जब हमारे मां, पिता खून और मुल्क एक हैं तो इस लिहाज से हमारा धर्म भी एक है.
इस दौरान मुसलिम प्रतिनिधिमंडल ने राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास और शनि धाम के महंत हरदयाल शास्त्री के साथ मिल कर आतंकवाद का पुतला फूंका. जमीयत उलेमा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अयोध्या पहुंचा था. यह संगठन 27 फरवरी को बलरामपुर में कौमी एकता का कार्यक्रम करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में साधु संतों को आमंत्रित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल अयोध्या आया था. बहरहाल, अब इसका तीखा विरोध शुरू हो गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










