मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भरती, स्वाइन फ्लू का संदेह

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया. कल होली के दिन लखनऊ में उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी व हल्के बुखार की शिकायत थी. तबीयत बिगड़ने के कारण पहली बार वे अपने गांव सैफई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 11:25 AM
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया. कल होली के दिन लखनऊ में उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी व हल्के बुखार की शिकायत थी. तबीयत बिगड़ने के कारण पहली बार वे अपने गांव सैफई नहीं जा सके. बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समझाने पर वे इलाज कराने को राजी हुए, जिसके बाद उन्हें लखनऊ से दिल्ली ले जाया गया. उसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया.
मेदांता के एक चिकित्सक के अनुसार, उनके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. उक्त चिकित्सक ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य के लक्षण स्वाइन फ्लू वाले हैं, लेकिन अभी कुछ भी पक्का तौर पर नहीं कहा जा सकता. उनका इलाज सीधे तौर पर मेदांता के प्रमुख डॉ नरेंद्र त्रेहान की देखरेख में हो रह है.
वहीं, लखनऊ में सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि नेताजी को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है और भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है. मालूम हो कि इस सप्ताह के आरंभ में मुलायम सिंह को इलाज के लिए लखनऊ के भी एक अस्पताल में भरती कराया गया था.