यूपी में कोरोना वायरस के 371 नये मामले सामने आये
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 371 नए मामले सामने आये. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी 3,553 मरीजों का इलाज चल रहा है और 5,439 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 371 नए मामले सामने आये. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी 3,553 मरीजों का इलाज चल रहा है और 5,439 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 245 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है. प्रसाद ने बताया कि बुधवार को 10,563 नमूनों की जांच की गयी.
उन्होंने बताया कि जांच की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है और संभवत: 15 जून तक यह संख्या 15,000 तक पहुंच जायेगी. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,39,380 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का सर्वेक्षण किया. इनमें से 80,960 लोगों की जांच की गयी और 2,583 संक्रमित मामले मिले.चिकित्सा, शिक्षा मंत्री ने खुद को किया कोरेंटिन कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है.
वे प्रदेश सरकार में चिकित्सा, शिक्षा और वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री हैं. दरअसल, वे बीते सोमवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज के जिस इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से मिले थे, उनमें से छह मरीज कोरोना संक्रमित मिले. बुधवार को वे विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में काम निपटाने गये थे, तभी उन्हें ये जानकारी मिली.
इसके बाद उन्होंने कार्यालय छोड़ दिया और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोरेंटिन हो गये. 5 जून को उनकी जांच की जायेगी. रिपोर्ट मिलने तक वे घर पर ही रहेंगे. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मार्च में कोरेंटिन हुए थे. वे कोरोना संक्रमित मिली बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे. हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.