आजम खां ‘रणछोड दास’ और ‘पलायनवादी’ नेता हैं : भाजपा

बदायूं : भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज सूबे की अखिलेश यादव सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां को ‘रणछोड दास’ और ‘पलायनवादी’ नेता करार दिया. बाजपेयी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में नगर विकास मंत्री आजम के देश छोडने सम्बन्धी बयान के बारे में पूछे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 5:35 PM
बदायूं : भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज सूबे की अखिलेश यादव सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां को ‘रणछोड दास’ और ‘पलायनवादी’ नेता करार दिया. बाजपेयी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में नगर विकास मंत्री आजम के देश छोडने सम्बन्धी बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अन्तरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक अगर कोई राजनेता अपनी सरकार से पीडित है तो उसे शरण देने का प्रावधान है. उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार है.
आजम अगर उससे पीडित हैं तो वह कहीं भी जाकर रह सकते हैं. भाजपा नेता ने कहा ‘‘आजम खां अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुलझा नहीं पा रहे हैं और देश छोडने की बात करते हैं, इसलिये मैं उन्हें पलायनवादी और रणछोड दास कहूंगा.’’ गौरतलब है कि रामपुर में वाल्मीकि बस्ती ढहाये जाने के मामले में अपना नाम घसीटे जाने से नाराज आजम ने कल कहा था कि अगर कोई देश उन्हें पनाह दे तो वह सपरिवार हिन्दुस्तान छोडने को तैयार हैं.’’ कश्मीर के अलगाववादी नेता मसर्रत आलम के बारे में पूछे जाने पर बाजपेयी ने कहा कि देश में रहकर देश विरोधी बातें करने वाले को मुल्क में नहीं रहने दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version