ठाकुर वोटरों को लुभाने महाराणा प्रताप के जन्मदिन को अवकाश घोषित कर सकती है उत्तर प्रदेश सरकार
लखनउ : समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ठाकुरों को लुभाने की कोशिश में महाराणा प्रताप के जन्मदिन नौ मई को अवकाश की घोषणा करने के बारे में विचार कर रही है. यदि ये अवकाश घोषित होता है तो विपक्ष को सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर अवकाश की राजनीति करने का आरोप लगाने का नये […]
लखनउ : समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ठाकुरों को लुभाने की कोशिश में महाराणा प्रताप के जन्मदिन नौ मई को अवकाश की घोषणा करने के बारे में विचार कर रही है. यदि ये अवकाश घोषित होता है तो विपक्ष को सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर अवकाश की राजनीति करने का आरोप लगाने का नये सिरे से मौका मिल जाएगा. राज्य में ठाकुरों की आबादी आठ प्रतिशत से ज्यादा है. राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 20 से अधिक में उनके वोट निर्णायक साबित होते हैं.
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 2017 के पूर्वार्ध में होने हैं. इन चुनावों में ठाकुरों का समर्थन किसी भी पार्टी के लिए जीत के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगा. ऐसे में मिशन-2017 को ध्यान में रखते हुए सत्ताधारी सपा कोई मौका चूकना नहीं चाहती है. यदि अखिलेश यादव सरकार महाराणा प्रताप के जन्मदिन नौ मई को अवकाश घोषित करती है तो प्रदेश में सरकारी अवकाशों की संख्या बढकर 38 हो जाएगी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि साल में 38 सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के साथ ही पिछले दस साल में प्रदेश में सरकारी अवकाशों की सूची में 50 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. नौ मई को अवकाश घोषित करने की कवायद सपा में ठाकुर विधायकों ने शुरु की। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जन्मदिन समारोह पर 17 अपै्रल को उन्होंने अपनी ये मांग पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के समक्ष रखी.