यूपी में 44 PPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, शिवराम यादव को मिली ADCP प्रयागराज की जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

यूपी में 44 एडिशनल एसपी अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी गई. लखनऊ, आगरा, मथुरा, सीतापुर, वाराणसी आदि जिलों में तैनात एडिशनल एसपी को इधर से उधर किया गया है.

By Sandeep kumar | December 9, 2023 10:46 AM
an image

यूपी में शुक्रवार की रात 44 एडिशनल एसपी अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी गई. लखनऊ, आगरा, मथुरा, सीतापुर, वाराणसी आदि जिलों में तैनात एडिशनल एसपी को इधर से उधर किया गया है. मार्तण्ड प्रकाश सिंह को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हरदोई बनाया गया है. वहीं प्रवीन रंजन सिंह को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है. राम मोहन सिंह को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बदायूं बनाया गया है. संजीव कुमार बाजपेयी को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नगर बिजनौर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं संसार सिंह को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है. दीपेंद्र नाथ चौधरी को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस देवरिया बनाया गया है. शिवराज को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यातायात बरेली भेजा गया है. राजेश कुमार सोनकर को उपसेनानायक 8वीं वाहिनी PAC बरेली भेजा गया है. वहीं मनोज कुमार अवस्थी को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ग्रामीण शाहजहांपुर बनाया गया है.

यहां देखे पूरी लिस्ट
यूपी में 44 pps अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, शिवराम यादव को मिली adcp प्रयागराज की जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट 4
यूपी में 44 pps अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, शिवराम यादव को मिली adcp प्रयागराज की जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट 5
यूपी में 44 pps अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, शिवराम यादव को मिली adcp प्रयागराज की जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट 6
Exit mobile version