यूपी बोर्ड में सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया टॉप

लखनऊ :मन में यदि दृढ़ संकल्प हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. यह यूपी के सर्वेश वर्मा ने साबित कर दिया है. यूपी बोर्ड के 10वीं में टॉप करने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं. हरैया के सहसरांव गांव के रहने वाले सर्वेश की माली स्थिति अच्छी नहीं है. उसके पिता स्वामीनाथ गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:35 AM

लखनऊ :मन में यदि दृढ़ संकल्प हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. यह यूपी के सर्वेश वर्मा ने साबित कर दिया है. यूपी बोर्ड के 10वीं में टॉप करने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं. हरैया के सहसरांव गांव के रहने वाले सर्वेश की माली स्थिति अच्छी नहीं है. उसके पिता स्वामीनाथ गांव में सब्जी बेचने के काम में लगे हुए हैं हालांकि वे खेती भी करते हैं लेकिन केवल एक काम से उनको घर चला पाने में काफी मुश्‍किल होती है.

इतना करने के बाद भी सर्वेश के पिता के लिए घर चलाना काफी दिक्कतों से भरा है लेकिन बेटे की कामयाबी से उनको काफी खुशी मिली है और वे चाहते हैं कि उनका बेटा आगे चलकर आईएएस अफसर बने जैसा कि उसका सपना है. सर्वेश की भी दिली इच्छा है कि वह आईएएस अफसर बने और देश की सेवा करे. सर्वेश अपने घर की माली स्थिति को लेकर काफी चिंतित रहते हैं और वह चाहते हैं कि इस समस्या से उनके परिवार को जल्द निजात मिले.

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने काफी मेहनत किया था हालांकि मेरे लक्ष्य से मुझे अंक कम हासिल हुआ है. उसने कहा कि मेरा लक्ष्‍य 98 फीसदी नंबर पाने का था, लेकिन मैं 96.8 फीसदी नंबर ही हासिल कर सका. उल्लेखनीय है कि हरैया के जीएसए एकेडमी में पढ़ने वाले सर्वेश को 600 में से 581 अंक हासिल किये हैं.

Next Article

Exit mobile version