बहराइच (उप्र) : सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: ने नेपाल से लगी रुपईडीहा सीमा पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास बम जैसा दिखने वाला एक इलेक्ट्रानिक उपकरण था.
रुपईडीहा के थाना प्रभारी अनिल यादव ने आज बताया कि सैयद अली को एसएसबी के जवानों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पूछताछ के दौरान सैयद ने बताया कि फूल अली नामक व्यक्ति ने उसे पांच सौ रुपये देकर नेपाल के नेपालगंज कस्बा निवासी राजेश चौधरी को उक्त उपकरण देने को कहा था लेकिन चौधरी उसे नियत ठिकाने पर मिला नहीं.
यादव ने बताया कि चौधरी के नहीं मिलने पर सैयद कल वापस बहराइच लौट रहा था और सीमा पर एसएसबी के जवानों ने उसे पकडा. फूल अली फरार है. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने उपकरण को निष्क्रिय कर दिया है. दस्ते के अनुसार उपकरण में बारुद, डेटोनेटर अथवा फ्यूज न होने के कारण पूरी जांच के बगैर प्रथम दृष्टया इसके विस्फोटक होने की पुष्टि नहीं की जा सकती.
