अमेठी के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मेरा रिश्ता आज भी कायम : स्मृति ईरानी
अमेठी : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री आज नरेंद्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पूरा होने पर अपनी राजनीतिक कर्मभूमि अमेठी पहुंची. उन्होंने कहा कि अमेठी क्षेत्र के लिए जो दशकों मे ंनहीं हो सका, वह नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल में कर दिखााया. अमेठी से उच्चाहार को सडक मार्ग से जोडने को स्वीकृति दी […]
अमेठी : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री आज नरेंद्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पूरा होने पर अपनी राजनीतिक कर्मभूमि अमेठी पहुंची. उन्होंने कहा कि अमेठी क्षेत्र के लिए जो दशकों मे ंनहीं हो सका, वह नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल में कर दिखााया. अमेठी से उच्चाहार को सडक मार्ग से जोडने को स्वीकृति दी गयी.
स्मृति ईरानी ने कहा कि इसी लोकसभा क्षेत्र में आज से एक साल पहले नरेंद्र मोदी यहां आये थे. उस सयम जनता ने कहा कि क्या यहां यह संभव हो पायेगा. क्या नरेंद्र मोदी स्मृति ईरानी हमें याद रखेंगे. पर, मैं आज कहती हूं कि वह रिश्ता आज भी कायम है.
अमेठी के किसानों ने खाद के रेक की मांग की थी, स्वायल टेस्टिंग लैब की मांग की थी. इन सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रयासरत हैं. लैब के लिए जमीन तय कर दी गयी है. यह सपना जल्द पूरा हो जायेगा. स्मृति ईरानी ने कहा कि बहनों को रोकिए नहीं, आने दीजिए. उन्होंने कहा कि हमने दस दिनों में वादा पूरा किया.