सोनिया का रायबरेली दौरा 28 मई को

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक सोनिया 28 मई को फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद भूयेमउ अतिथिगृह जाएंगी. जहां वह हाल में बछरावां में हुए रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को सहायता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:27 PM

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक सोनिया 28 मई को फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद भूयेमउ अतिथिगृह जाएंगी. जहां वह हाल में बछरावां में हुए रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को सहायता राशि के चेक वितरित करेंगी. इसके अलावा वह डलमउ नगर पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगी.

सोनिया के प्रतिनिधि के. एल. शर्मा ने बताया कि रायबरेली सांसद बचत भवन में जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा फिरोज गांधी कालोनी पार्क में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के तहत कराये गये विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगी. उन्होंने बताया कि सोनिया इंदिरा नगर, बालापुर तथा देवानन्दपुर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी। उसके बाद वह हाल में बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण फसल बरबाद होने से परेशान किसानों को राहत चेक वितरित करेंगी. शाम को वह नई दिल्ली रवाना हो जाएंगी.

इस बीच, कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा कल से रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी. इस दौरान वह उंचाहार तथा सरेनी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का निरीक्षण करेंगी तथा संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगी. वह 28 मई को अपनी मां सोनिया के साथ उनके कार्यक्रमों में शरीक रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version