उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू का प्रकोप जारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है. जून के महीने में लू को प्रकोप लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य का सबसे गर्म शहर इलाहाबाद रहा. मौसम विभाग ने आज बताया कि बरेली में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी लेकिन राज्य के […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है. जून के महीने में लू को प्रकोप लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य का सबसे गर्म शहर इलाहाबाद रहा. मौसम विभाग ने आज बताया कि बरेली में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी लेकिन राज्य के शेष मंडलों में इसमें कुछ खास बदलाव नहीं आया.
इलाहाबाद, कानपुर और झांसी मंडलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा जबकि वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा मंडलों में यह सामान्य से कुछ अधिक था। शेष मंडलों में यह सामान्य रहा. विभाग ने बताया कि सबसे अधिक 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान इलाहाबाद में दर्ज किया गया. अगले चौबीस घंटे के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि मौसम आम तौर पर सूखा ही रहेगा. लू का चलना जारी रहेगा.