बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी को नौकरानी से दुष्कर्म करने के आरोप में 10 साल की सजा
लखनउ/बांदा : बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी को नौकरानी से दुष्कर्म के आरोप में आज उत्तरप्रदेश की एक अदालत ने दस साल की सजा सुनायी. पुरुषोत्तम अग्रवाल पर अपने घर में काम करने वाली एक नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. इस मामले के काफी विवाद में आने के बाद 2011 […]
लखनउ/बांदा : बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी को नौकरानी से दुष्कर्म के आरोप में आज उत्तरप्रदेश की एक अदालत ने दस साल की सजा सुनायी. पुरुषोत्तम अग्रवाल पर अपने घर में काम करने वाली एक नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था.
इस मामले के काफी विवाद में आने के बाद 2011 में उत्तरप्रदेश सरकार ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश पुलिस प्रशासन को दिया था. उस समय उत्तरप्रदेश में मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार की सत्ता में थी. हालांकि इस मामले में बसपा ने द्विवेदी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.
उस समय इस मामले की जांच सीबी-सीआइडी को सौंपी गयी थी. उस समय जांच में यह बात सामने आयी थी कि विधायक ने अपने यहां काम करने वाली 17 साल की किशोरी से न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उल्टे उस पर चोरी के झूठे आरोप लगाये. यह मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक भी पहुंचा था.