शिव सेना ने मैगी के विरोध में जुलूस निकाला और मैगी के पैकेट जलाये

कानपुर : मैगी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने आज मैगी के विरोध में बच्चों को लेकर एक जुलूस निकाला और बाद में मैगी के पैकेटों की होली जलाई. आज दोपहर शिवसेना कार्यकर्ता जूही इलाके में बच्चों के साथ जुलूस लेकर निकले. जुलूस में बच्चे और शिव सैनिक ‘मैगी हाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:39 PM

कानपुर : मैगी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने आज मैगी के विरोध में बच्चों को लेकर एक जुलूस निकाला और बाद में मैगी के पैकेटों की होली जलाई. आज दोपहर शिवसेना कार्यकर्ता जूही इलाके में बच्चों के साथ जुलूस लेकर निकले. जुलूस में बच्चे और शिव सैनिक ‘मैगी हाय हाय’ और ‘नेस्ले मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे. इस जुलूस में बच्चे हाथ में पोस्टर भी लिये थे जिसमें लिखा था कि ‘मैगी मुर्दाबाद’ और ‘जो मैगी खायेगा अस्पताल जायेगा’.

जुलूस को संबोधित करते हुये शिव सेना उत्तर प्रदेश के महासचिव मनोज तिवारी ने कहा कि भारत के कई राज्यों में मैगी पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. इसका शिव सेना विरोध करती है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने मैगी पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो शिव सेना पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेडेगी.

Next Article

Exit mobile version