सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद भी अखिलेश दिखे सरकारी विज्ञापनों में
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकारी विज्ञापनों में अपनी तसवीर छपवायी है. यूपी सरकार ने ‘उम्मीदों का प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ‘ नाम से विज्ञापन दिया है. खेलों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उल्लेखनीय प्रयास के नाम से जारी इस विज्ञापन में अखिलेश […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकारी विज्ञापनों में अपनी तसवीर छपवायी है. यूपी सरकार ने ‘उम्मीदों का प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ‘ नाम से विज्ञापन दिया है. खेलों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उल्लेखनीय प्रयास के नाम से जारी इस विज्ञापन में अखिलेश के साथ आइपीएल के चैयरमेन राजीव शुक्ला की भी तसवीर है.
गौरतलब है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई को सरकारी विज्ञापनों में नेताओं फोटो छापने पर प्रतिबंध लगाया था. कोर्ट ने कहा था कि सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्य न्यायधीश की ही तसवीरें सरकारी विज्ञापनों में छप सकती है.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस विज्ञापन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद बोल चुके है कि प्रदेश में लोग उन्हें पहचानते नहीं है. इसलिए अपनी पहचान के लिए कोई ठोस काम करने की बजाय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश काफी भड़क गए थे और कहा था कि कोर्ट यह भी तय कर दे कि नेता कौन सा कपड़े पहनेंगे.