सपा नेता तोताराम के विवादित बोल, आपसी सहमति से होते हैं बलात्कार

मैनपुरी/लखनउ : एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए उत्तर प्रदेश के सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के एक नेता तोताराम यादव ने कहा कि ‘बलात्कार लडके और लडकियों की आपसी सहमति से होते हैं.’ इस सवाल पर कि क्या राज्य में बढती बलात्कार की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है, यादव ने कहा, ‘क्या है बलात्कार? ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 12:04 AM

मैनपुरी/लखनउ : एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए उत्तर प्रदेश के सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के एक नेता तोताराम यादव ने कहा कि ‘बलात्कार लडके और लडकियों की आपसी सहमति से होते हैं.’ इस सवाल पर कि क्या राज्य में बढती बलात्कार की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है, यादव ने कहा, ‘क्या है बलात्कार? ऐसी कोई चीज नहीं है. लडके और लडकियों की आपसी सहमति से होते हैं बलात्कार.’

उन्होंने बलात्कार को दो श्रेणियों में भी बांटा और कहा ‘बलात्कार दो तरह के होते हैं. एक जबरन, जबकि दूसरा आपसी सहमति से.’ तोताराम आज यहां जिला जेल का निरीक्षण करने के बाद संवाददताओं से बातचीत कर रहे थे. इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम यादव के बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ‘सहमति से होता है बलात्कार’ कह कर सपा नेता ने महिलाओं के बारे में अपनी घटिया सोच को प्रदर्शित किया है. भाजपा प्रवक्ता ने वर्ष 2014 में दिये सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि लडकों से गलतियां हो जाती हैं, तो क्या बलात्कार मामले में फांसी दी जायेगी. गौरतलब है कि हाल ही में सत्तारुढ दल के एक और विधायक शिवचरण प्रजापति ने कहा था कि बलात्कार के लिए लडकियां भी कम जिम्मेदार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version