दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंधों से नाराज युवक ने छोटी बहन को मार डाला

मेरठ : दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंधों को लेकर नाराज एक भाई ने अपनी छोटी बहन की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में हुई. जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:06 PM

मेरठ : दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंधों को लेकर नाराज एक भाई ने अपनी छोटी बहन की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में हुई. जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हमलावर शाहनवाज (28 साल) की 18 वर्षीय छोटी बहन एक बैंककर्मी राजीव उर्फ राजू से पिछले एक साल से प्रेम करती थी। इसका पता चलने पर शाहनवाज ने अपनी बहन से कहा कि वह राजीव से संबंध खत्म कर दे.

प्रवक्ता के अनुसार, भाई के विरोध के बावजूद बहन ने अपने प्रेमी राजीव से मिलना जारी रखा। मंगलवार को शाहनवाज का इसी बात को लेकर बहन से झगडा हुआ। गुस्साए शाहनवाज ने घर के शेष सदस्यों को पहले एक कमरे में बंद किया फिर बहन की उसी के दुपट्टे से कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शाहनवाज के खिलाफ उसकी एक अन्य छोटी बहन ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version