सहारनपुर में पुलिस और युवती के बीच झगडा तूल पकडा, देखें वीडियो
सहारनपुर : एक पुलिस कर्मी और युवती के बीच गाली-गलोच और मारपीट ने तूल पकड ली है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने आज बताया कि यह घटना गुरुवार को थाना सदर बाजार के अन्तर्गत सिविल कोर्ट तिराहे पर हुई और दोनों […]
सहारनपुर : एक पुलिस कर्मी और युवती के बीच गाली-गलोच और मारपीट ने तूल पकड ली है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं.
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने आज बताया कि यह घटना गुरुवार को थाना सदर बाजार के अन्तर्गत सिविल कोर्ट तिराहे पर हुई और दोनों पक्षों युवती नाजिया ने सिपाही राजकुमार के खिलाफ और सिपाही राजकुमार ने युवती के विरुद्ध मामले दर्ज कराए हैं. तिवारी ने बताया कि राजकुमार सरसावा थाने में आरक्षी है और उसका परिवार सहारनपुर में रहता है.
सिपाही राजकुमार डयूटी पर नही था, लेकिन वह वर्दी पहने हुए था. अत: सरकारी कार्य मे बाधा का मामला नहीं बनता है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मे इस बात की पुष्टि हुई है कि सिपाही राजकुमार घटना के समय शराब के नशे में नहीं था, लेकिन उसके इस कृत्य के लिये उसे सस्पेड किया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है.
