दूध में मिला डिटर्जेंट, मदर डेयरी का मिलावट से इनकार

आगरा : मैगी मामले का विवाद अभी समाप्त भी नहीं हुआ कि अब सवाल मदर डेयरी के दूध पर उठने लगे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के आगरा में मदर डेयरी के दूध में डिटर्जेंट मिलने की खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया है. आगरा में एफडीए ने दावा किया है कि मदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:48 AM

आगरा : मैगी मामले का विवाद अभी समाप्त भी नहीं हुआ कि अब सवाल मदर डेयरी के दूध पर उठने लगे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के आगरा में मदर डेयरी के दूध में डिटर्जेंट मिलने की खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया है. आगरा में एफडीए ने दावा किया है कि मदर डेयरी के दो सैंपल को जांच के लिए लिया गया जिसमें एक में डिटर्जेंट पाया गया. नवंबर 2014 में आगरा की एक मदर डेयरी के कलेक्शन सेंटर से सैंपल लिए गए थे.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन नमूनों को पहले लखनऊ भेजा गया लेकिन बाद में कंपनी की मांग पर सैंपल को कोलकाता भेज दिया गया. इस खबर के तूल पकड़ने के बाद मदर डेयरी की ओर से सफाई आयी जिसमें कहा गया कि उसके द्वारा पैकेटों में बेचे जाने वाले दूध में किसी भी तरह की मिलावट नहीं की गयी है. मदर डेयरी ने एफडीए के दावे को गलत करार दिया है और कहा कि कंपनी दूध में किसी तरह की मिलावट नहीं करती.

Next Article

Exit mobile version