उत्तर प्रदेश के खतौली में तीन लोगों को मारी गोली
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में चार अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय एक व्यापारी सहित तीन लोगों की गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल उस समय हुयी जब व्यापारी धर्मेन्द्र मित्तल अपने 45 वर्षीय बेटे विकास और उसके सहयोगी अमित के साथ […]

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में चार अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय एक व्यापारी सहित तीन लोगों की गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल उस समय हुयी जब व्यापारी धर्मेन्द्र मित्तल अपने 45 वर्षीय बेटे विकास और उसके सहयोगी अमित के साथ दुकान पर थे.
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश आये और उन पर गोलबारी कर दी जिसमें वे तीनों घायल हो गये. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हमला करने के पीछे का कारण का अभी पता नहीं चल सका है. एक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकडने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.