आजम खान की भैंस चोरी करने वाले को पुलिस ने दबोचा, देखें वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इनको मुरादाबाद से पकड़ा गया. आपको बता दें कि आजम खान की भैंस चोरी के मामले में अबतक कई आरोपियों को पुलिस जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:23 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इनको मुरादाबाद से पकड़ा गया. आपको बता दें कि आजम खान की भैंस चोरी के मामले में अबतक कई आरोपियों को पुलिस जेल में डाल चुकी है.

क्या है मामला

रामपुर के पसियापुरा गांव में यूपी के मंत्री आजम खां का एक रिजॉर्ट है जिसका नाम हमसफर है. इस रिजॉर्ट के पीछे बाग में भैसों का एक तबेला है. यहां और भी दुधारू जानवर को रखा गया है. इस रिजॉर्ट से फरवरी में सात भैंसें गायब हो गईं थी जिसके बाद पुलिस की मुश्‍किलें बढ़ गई. इन भैंसों को ढ़ूंढने में जिले भर की पुलिस लग गई. सैकड़ों पुलिस वाले कड़ाके की ठंड में रातभर जंगलों की खाक छानते रहे. जैसे तैसे भैंसे बरामद हुईं तो अफसरों ने चैन की सांस ली.

डीएम ने घोषित किया था ईनाम

भैंस चोरी का मामला इतना हाईप्रोफाइल हो गया था कि चोरी को लेकर जिलाधिकारी ने इनाम भी घोषित कर दिया था. उन्होंने एलान किया था कि बदमाशों को पकड़वाने वाले को इनाम भी दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version