22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हमारी योजनायें केद्र से बेहतर : अखिलेश यादव

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र सरकार से बेहतर होने का दावा करते हुए इसके तीन साल के कामकाज को बेजोड करार दिया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को ह्यथाना और तहसील की आपत्तिजनक राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है. अखिलेश […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र सरकार से बेहतर होने का दावा करते हुए इसके तीन साल के कामकाज को बेजोड करार दिया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को ह्यथाना और तहसील की आपत्तिजनक राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है.

अखिलेश ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के 68वें जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, समाजवादी पेंशन योजना अभूतपूर्व है.इस योजना का लाभ हम जीते जी 45 लाख गरीब महिलाओं को दे रहे है, जबकि केंद्र सरकार की पेंशन का लाभ मरने के बाद मिलेगा.
उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार समाजवादी पेंशन योजना अपने संसाधनों से चला रही है.फिलहाल यह लाभ 45 लाख महिलाओं को मिल रहा है.इस पेंशन का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है. आगे चलकर लाभार्थी परिवारों की संख्या 50 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने जनहित के जो और जितने काम किए हैं, उनकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने आज की राजनीति के लिए समाजवादी विचारधारा को सबसे अधिक प्रासंगिक बताते हुए पार्टी के युवकों को इसे मजबूत करने के लिए तन मन से काम करने की सलाह दी. अखिलेश ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को थाना और तहसील स्तर की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी, जिससे पार्टी की छवि खराब होती हो
अखिलेश ने कहा, पार्टी के कुछ कार्यकर्ता और नेता थाना तथा तहसील की राजनीति में लिप्त है. यदि वे यह सब लोगों को न्याय दिलाने के लिए करते है तो कोई बुराई नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर अलग किस्म की राजनीति करने की शिकायतें मिली है, जिससे दूर रहने की जरुरत है.
मुख्यमंत्री ने आज ही राज्य सरकार की योजनाओं की जिलावार समीक्षा के क्रम में छह जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ उन जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. दो चरणों में हुई समीक्षा के पहले चरण में इलाहाबाद और वाराणसी तथा दूसरे चरण बहराइच, चित्रकूट, कौशांबी तथा महोबा जनपदों की समीक्षा की गयी. अखिलेश ने सभी जिलाधिकारियों से विकास योजनाओं को समय से पूरा करवाने और कल्याणकारी योजनाओं को पूरी संवेदनशीलता से लागू करने की अपील करते हुए कहा, गांव, गरीब और किसान समाजवादी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं और इनके हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels