Lucknow News: चुनावी माहौल में उत्तर प्रदेश में सौगातों की बौछार की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सूबे के किसानों की 50 प्रतिशत बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया है. बिजली का बिल अचानक ही प्रदेश की राजनीति में अहम हो गया है. आप और सपा के चुनावी वादों के बाद अब भाजपा ने भी बिजली का लाभ देना शुरू कर दिया है.
बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव की अंतिम तैयारियों के बीच जनता को लोकलुभावन ऑफर दिए जा रहे हैं. खासकर, बिजली और सिलिंडर जैसी जरूरीयात चीजों पर छूट और मुफ्त वितरण का वादा किया जा रहा है. बिजली के बिल को लेकर सबसे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी. इसके बाद कुछ दिनों पहले ही समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी चुनाव जीतने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर सबको अचंभित कर दिया.
इसी क्रम में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनका 50 प्रतिशत बिजली बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है. जाहिर है कि चुनावी मौसम में बहारों की बारिश हो रही है. यही नहीं करीब दो महीने से प्रदेश भर में वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम को वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है. इससे भी बड़े पैमाने पर बकाएदारों को राहत दी जा रही है.