अमरनाथ यात्रियों को खरोंच भी आई तो ”ईट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा” : साध्वी प्राची
लखनऊ : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हो गयी है. जहां श्रद्धालु आज से बाबा बर्फानी ने दर्शन करेंगे वहीं दूसरी ओर साध्वी प्राची ने एक विवादित बयान दे दिया है. साध्वी प्राची ने कहा कि हजयात्रियों को सब्सिडी दी जाती है और अमरनाथ यात्रियों से टैक्स वसूला जाता […]
लखनऊ : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हो गयी है. जहां श्रद्धालु आज से बाबा बर्फानी ने दर्शन करेंगे वहीं दूसरी ओर साध्वी प्राची ने एक विवादित बयान दे दिया है. साध्वी प्राची ने कहा कि हजयात्रियों को सब्सिडी दी जाती है और अमरनाथ यात्रियों से टैक्स वसूला जाता है. यह काफी निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि इस बात का मुझे ज्यादा दुख नहीं हैं लेकिन अमरनाथ यात्रियों के उपर हमेशा खतरा बना रहता है. साध्वी प्राची ने कहा कि यदि अमरनाथ यात्रियों के उपर आतंकवादी खतरा होता है तो इसका खमियाजा हजयात्रियों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रियों को एक खरोच भी आयेगी तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.
आपको बता दें कि जम्मू से 1,280 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बुधवार को दक्षिणी कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया. यात्रा अधिकारी और जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पीयूष ने बताया कि इस दल में 919 पुरुष, 191 महिलाएं, 19 बच्चे व 154 साधु हैं.
यात्रियों की सुरक्षा सीआरपीएफ जवान कर रहे हैं. आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. उनके साथ 5000 श्रद्धालु भी यहां पहुंचेगे. पहलगाम से यात्रियों का पहला जत्था गुफा की ओर रवाना हो चुका है.