17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन उप्र विधानसभा चुनाव लडेगी : ओवैसी

मेरठ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने सपा और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू करार देते हुए ऐलान किया है कि उनकी पार्टी वर्ष 2017 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव समेत राज्य के सभी चुनावों में अपने उम्मीदवार खडे करेगी. ओवैसी ने आरोप […]

मेरठ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने सपा और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू करार देते हुए ऐलान किया है कि उनकी पार्टी वर्ष 2017 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव समेत राज्य के सभी चुनावों में अपने उम्मीदवार खडे करेगी. ओवैसी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों के पीछे सपा-भाजपा की ओछी राजनीति है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मदरसों में उर्दू के साथ गणित, अंग्रेजी विषय को अनिवार्य करने के आदेश पर उनका कहना था कि मदरसों में किसी भी विषय को थोपा नही जा सकता है.
उन्होंने संवाददाताओं द्वारा किए गए एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आरएसएस के लोग महात्मा गांधी के लचीलेपन को देश के बंटवारे का कारण मानते हैं. लेकिन ये उनकी चाल है. ओवैसी ने कहा कि आरएसएस को यदि बात ही करनी है तो गांधीजी की हत्या के मामले में कपूर कमीशन की रिपोर्ट को लेकर बात करे. ओवैसी ने साथ ही कहा कि देश में मुस्लिमों की संख्या घट रही है लेकिन इसके बावजूद उनका मानना है कि 250 साल बाद मुस्लिमों की आबादी देश में हिंदू आबादी के बराबर हो जाएगी.
वह सोमवार को यहां हापुड रोड स्थित शाही महल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में भाग लेने आये थे.
उन्होंने कहा कि जो लोग मुस्लिमों की आबादी पर सवाल खडे कर रहे हैं, उनको जनगणना के आंकडों पर नजर डालनी चाहिए जिसके अनुसार 1991 में इस समुदाय की आबादी में मात्र दो फीसदी की वृद्धि हुई जबकि 2011 में यह बढोत्तरी और भी कम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें