महिला की मौत में यादव समाज का पुलिसवाला दोषी, यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन : मायावती

लखनउ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह समय उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए बिल्कुल अनुकूल समय है. उन्होंने कहा कि राज्य की अखिलेश यादव सरकार एक जाति विशेष यादव के लिए काम कर रही है.उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में राज्य में लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 12:32 PM
लखनउ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह समय उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए बिल्कुल अनुकूल समय है. उन्होंने कहा कि राज्य की अखिलेश यादव सरकार एक जाति विशेष यादव के लिए काम कर रही है.उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में राज्य में लोगों को जिंदा जलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मैं यादव समाज की विरोधी नहीं हूं और चाहती हूं कि वे सरकारी नौकरियों व अन्य क्षेत्र में आगे बढें. लेकिन सरकार को सिर्फ एक जाति विशेष के लिए काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में जिस महिला की आग लगाने से मौत हुई, उसमें दोषी पुलिस कर्मी यादव जाति का है और सरकार उसे बचा रही है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता का इससे पता चलता है. उन्होंने कहा कि समाज में अगडी जाति, पिछले वर्ग की अन्य जातियों व दलितों को आगे बढने का हक होना चाहिए और सरकार को सर्व समाज के लिए काम करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version